भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत अन्य लोग शामिल हैं। बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
