17 सितंबर यानी आज पीएम मोदी (PM Modi) अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश-विदेश के कई सारे बड़े नेता उनको बधाई दे रहे हैं। भले ही आज पीएम मोदी का जन्मदिन हो पर असल तोहफा देश की जनता को मिलने वाला है। दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन पर जनता के लिए कई सारी योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर देश की जनता के लिए कई सारी योजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं।
यशोभूमि कंवेंशन सेंटर करेंगे देश को समर्पित
अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी पीएम कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे। इस सेंटर को देश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो और इस तरह के कई सारे आयोजनों के लिए बनाया गया है। इसमें इस तरह के आयोजनों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेगी। कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में बनया गया है। पीएम मोदी ने ही 20 सितंबर 2018 को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इसके अलावा पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी देंगे पीएम विश्वकर्मा का तोहफा
17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती भी है। ऐसे में पीएम मोदी देश के लाखों-करोड़ों कामगारों के लिए एक खास योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं। पीएम मोदी विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन के मौके पर देश भर के लाखों-करोड़ों कामगारों के लिए एक खास योजना 'पीएम विश्वकर्मा' योजना को देश को समर्पित करेंगे। सरकार इस योजना के तहत श्रमिकों की भलाई पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा पीएम आज ही नए संसद भवन पर झंडारोहण भी कर सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुरू करेगा 'आयुष्मान भव' कार्यक्रम
पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 'आयुष्मान भव' कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम समाज के अंतिम छोर तक सभी लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा पहुंचाएगा। इसके अलावा देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर खास तैयारियां की है। बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाएगी। इस दौरान कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।