Get App

PM Modi ने अपने जन्मदिन पर जनता के लिए खोला तोहफों का पिटारा, देश को देंगे इन योजनाओं की सौगात

अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी पीएम कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे। इस सेंटर को देश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो और इस तरह के कई सारे आयोजनों के लिए बनाया गया है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती भी है। ऐसे में पीएम मोदी देश के लाखों-करोड़ों कामगारों के लिए एक खास योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 9:31 AM
PM Modi ने अपने जन्मदिन पर जनता के लिए खोला तोहफों का पिटारा, देश को देंगे इन योजनाओं की सौगात
17 सितंबर यानी आज पीएम मोदी (PM Modi) अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश-विदेश के कई सारे बड़े नेता उनको बधाई दे रहे हैं

17 सितंबर यानी आज पीएम मोदी (PM Modi) अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश-विदेश के कई सारे बड़े नेता उनको बधाई दे रहे हैं। भले ही आज पीएम मोदी का जन्मदिन हो पर असल तोहफा देश की जनता को मिलने वाला है। दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन पर जनता के लिए कई सारी योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर देश की जनता के लिए कई सारी योजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं।

यशोभूमि कंवेंशन सेंटर करेंगे देश को समर्पित

अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी पीएम कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे। इस सेंटर को देश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो और इस तरह के कई सारे आयोजनों के लिए बनाया गया है। इसमें इस तरह के आयोजनों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेगी। कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में बनया गया है। पीएम मोदी ने ही 20 सितंबर 2018 को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इसके अलावा पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर राजनाथ सिंह और अमित शाह ने दी बधाई

पीएम मोदी देंगे पीएम विश्वकर्मा का तोहफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें