'गलतियां मुझसे भी होती हैं, मैं कोई देवता नहीं हूं': निखिल कामथ के साथ पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट वायरल

WTF is with Nikhil Kamath: सोशल मीडिया यूजर्स ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Zerodha के निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर अगले गेस्ट होंगे। पीएम मोदी ने कामथ से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके दर्शकों को पॉडकास्ट पसंद आएगा। इस दौरान पीएम ने कहा कि गलतियां मुझसे भी होती है...मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं हूं

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
WTF is with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेलर में कामथ से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कामथ के दर्शकों को पॉडकास्ट पसंद आएगा

WTF is with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय निवेशक और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ (People By WTF)' के अगले गेस्ट होंगे। यह जानकारी निखिल कामथ द्वारा जारी ट्रेलर से मिली है। इससे पहले, जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने एक रहस्यमय गेस्ट के साथ हिंदी में बातचीत करते हुए एक क्लिप शेयर की थी, जिससे दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई थी। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह स्पेशल गेस्ट कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी ही हैं। अब निखिल कामथ ने इस एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जारी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेलर में कामथ से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कामथ के दर्शकों को पॉडकास्ट पसंद आएगा। बाद में उन्होंने कामथ के X पोस्ट को फिर से रीपोस्ट किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोगों को यह पॉडकास्ट उतना ही पसंद आएगा, जितना उन्हें पॉडकास्ट बनाने में आया।

इस ट्रेलर का शीर्षक है "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग। एपिसोड 6 का ट्रेलर"। इस ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ के बीच एक दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है। वीडियो में कामथ कहते हैं, "मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।" इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, "यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।"


ट्रेलर को बाद में पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!" ट्रेलर में कामथ पॉडकास्ट के उद्देश्य के बारे में बताते हैं, जिसमें राजनीति और उद्यमिता के बीच के संबंधों को समझने की कोशिश की गई है। उन्होंने पीएम मोदी से दुनिया की मौजूदा स्थिति, विशेष रूप से युद्धों के बारे में सवाल पूछा। बातचीत के दौरान कामथ ने अपना अनुभव भी शेयर क‍िया क‍ि जब वह बड़े हो रहे थे, तो राजनीत‍ि को नकारात्‍मक ढंग से देखा जाता था, आप इसे कैसे देखते हैं।

पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "अगर आपको अपनी कही गई बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।" कामथ ने पॉडकास्ट के दौरान राजनीति और उद्यमिता के बीच के अंतरसंबंधों को तलाशने की अपनी महत्वाकांक्षा का खुलासा किया। उन्होंने पीएम से उन युवाओं को सलाह देने के लिए भी कहा जो राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, "अच्छे लोगों को निरंतर राजनीति में आते रहना चाहिए... लेकिन उन्हें सिर्फ महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि एक मिशन के साथ आना चाहिए।" पीएम मोदी ने अपनी निजी यात्रा पर भी विचार किया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के तौर पर दिए गए अपने भाषण को याद किया जिसमें उन्होंने एक असंवेदनशील टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, "गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती है...मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं हूं।"

यह पॉडकास्ट पीएम मोदी की पहली पॉडकास्ट होगा। हालांकि वे पहले 'मन की बात' कार्यक्रम करते रहे हैं और कई टीवी इंटरव्यू में भाग ले चुके हैं। फिलहाल, इस एपिसोड की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है।

ये भी पढ़ें- Budget 2025: सरकार बढ़ाएगी 80C की लिमिट, सैलरीड कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।