PM Narendra Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात दौरे के बाद गुरुवार (22 फरवरी) देर रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे, जहां वह शुक्रवार (23 फरवरी) को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। गुजरात में अपने लंबे और शेड्यूल के बाद काशी पहुंचे पीएम मोदी आधी रात में ही वाराणसी में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करने सड़क पर निकल पड़े। पीएम मोदी अचानक आधी रात को शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा रूट्स का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
