Get App

PM Modi Varanasi Visit: काशी पहुंचे पीएम मोदी ने आधी रात में किया विकास कार्यों का निरीक्षण, लोगों ने 'हर हर महादेव' नारों से किया स्वागत

PM Modi arrived in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की अपनी 43वीं यात्रा पर गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र में विकास रिकॉर्ड पर प्रकाश डालेंगे

Akhileshअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 10:20 AM
PM Modi Varanasi Visit: काशी पहुंचे पीएम मोदी ने आधी रात में किया विकास कार्यों का निरीक्षण, लोगों ने 'हर हर महादेव' नारों से किया स्वागत
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी गुरुवार देर रात अचानक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर निकल पड़े

PM Narendra Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात दौरे के बाद गुरुवार (22 फरवरी) देर रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे, जहां वह शुक्रवार (23 फरवरी) को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। गुजरात में अपने लंबे और शेड्यूल के बाद काशी पहुंचे पीएम मोदी आधी रात में ही वाराणसी में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करने सड़क पर निकल पड़े। पीएम मोदी अचानक आधी रात को शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा रूट्स का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे। वह करीब सवा 11 बजे संत गुरू रविदास जन्मस्थली पर 'पूजा' एवं 'दर्शन' करेंगे। उसके बाद वह संत गुरू रविदास के 647वें जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार देर रात तस्वीरों के साथ X पर लिखा, "काशी पहुंचने पर (मैंने) शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस परियोजना का हाल में उद्घाटन किया गया और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रहा है।"

अधिकारियों ने बताया था कि PM मोदी रविदास की भव्य मूर्ति का अनावरण करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद वह करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 14 हजार करोड़ से अधिक की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। फिर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें