Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को संसद परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भी बोलेंगे। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद मंगलवार को संसद भवन परिसर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें घटक दल के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
बैठक में पीएम मोदी के पहुंचते ही सभी सांसदों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन तथा स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और जनता दल सेक्यूलर (JDS) के एच डी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रफुल्ल पटेल और तमिल मनीला कांग्रेस के जी के वासन मौजूद थे।
BJP नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं। संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को आम तौर पर भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक होती है। लेकिन इस बार NDA संसदीय दल की बैठक की गई। पिछले दिनों संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से पीछे रह गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष इस बात से परेशान है कि पहली बार कोई गैर कांग्रेसी नेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बना है। पीएम ने कहा कि सभी एनडीए पार्टियों को अपना प्रवक्ता नियुक्त करना चाहिए और उनके बीच समन्वय होना चाहिए ताकि सरकार की बात एक साथ एक आवाज में जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष इसलिए परेशान है क्योंकि गांधी परिवार के बाहर कैसे कोई तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया। पीएम ने कहा कि नेहरू के बाद कई पीएम रहे। कुछ प्रत्यक्ष तो कुछ रिमोट से चले। उन्हें ये बेचैनी है कि नेहरू के बाद तीन बार लगातार जीतने का काम जो वो नहीं कर पाए वो एक चायवाले ने कैसे कर दिया?
NDA संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पत्रकारों को बताया, "आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई..प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद सदन में देश के लिए आए हुए हैं, देश सेवा हमारे लिए प्रथम है। सांसद के आचरण के बारे में पीएम ने मार्गदर्शन दिया। सदन के नियम को हम पूर्ण रूप से अपनाए। पीएम मोदी ने आज बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया है और NDA का एकजूट में काम करने का स्वरूप आज देखने को मिला है और पीएम मोदी को मैं धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने सभी को आज मार्गदर्शन दिया और सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं कि वे बैठक में शामिल हुए।"
JDS सांसद एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "पीएम ने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने और बहुत सी चीजें सीखने की सलाह दी। उन्होंने सभी सदस्यों को सदन में कैसे व्यवहार करना है और लोगों के पक्ष में कैसे काम करना है, इसकी भी सलाह दी।" पीएम मोदी ने बीजेपी और एनडीए सांसदों से कहा कि सभी लोगों की सेवा पर ध्यान दें।