भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। ये धमकी फोन कर के दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाली एक महिला बताई जा रही है। इसके बाद SPG समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। फिर मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाली 35 साल की एक महिला को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला कि महिला की मानसिक रूप से हालत ठीक नहीं है। वो मानसिक रूप से अस्थिर है। उसने शरारत में फोन किया था। महिला का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है। मामले की जांच जारी है।