Presidential Election: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। TMC छोड़ने की बात करते हुए सिन्हा ने कहा कि अब वह बड़ी विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय मकसद के लिए काम करेंगे। वरिष्ठ नेता ने ट्विटर पर कहा, "उन्हें बड़ी स्तर पर विपक्षी एकता के लिए काम करने के लिए पार्टी से अलग होना होगा।"
कई दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा का नाम आगामी राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में पेश करेंगी।
सिन्हा ने ट्वीट किया, "ममता जी ने जो सम्मान मुझे तृणमूल कांग्रेस में दिया, मैं उसके लिए उनका आभारी हूं। अब समय आ गया है, जब वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से अलग होना होगा। मुझे यकीन है कि वह (ममता) इसकी अनुमति देंगी।"
देश में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के वास्ते अपने संयुक्त उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए विपक्षी दलों की मंगलवार को दिल्ली में बैठक होने वाली है।
BJP आज तय कर सकती है राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार
वहीं News18 ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी मंगलवार को दिल्ली में अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक करेगी। इसमें 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी पसंद पर आखिरी मोहर लगाएगी। सूत्रों ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में वर्चुअल तरीके से जुड़ सकते हैं।
चुनाव की निगरानी के लिए बीजेपी ने पहले ही 14 सदस्यों की एक मैनेजमेंट टीम बनाई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस टीम के संयोजक हैं।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी चुनाव पर विचार-मंथन करने के लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें मैनेजमेंट टीम के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, विनोद तावड़े, सीटी रवि, संबित पात्रा जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
विपक्षी नेताओं की बैठक आज
विपक्षी दल 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली में बैठक करेंगे। बीजेपी विरोधी गठबंधन को और मजबूत करने की उम्मीद के बीच NCP प्रमुख शरद पवार 17 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।