भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन के एक दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को अपने आवास पर आदिनम से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। दिन में पहले ही तमिलनाडु से पहुंचे अधिनम ने मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें सेंगोल्स सहित विशेष उपहार दिए। मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने उनको संबोधित भी किया।