केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक जून को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज (Prithviraj)’ देखेंगे। यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को दी। इस फिल्म में महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दर्शाया गया है। पृथ्वीराज का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है।
द्विवेदी के अनुसार, गृह मंत्री 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने से दो दिन पहले फिल्म देखेंगे। पीटीआई के मुताबिक, फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारे देश के माननीय गृह मंत्री भारत माता के सबसे बहादुर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा का गवाह बनने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग कहां होगी। हिन्दुस्तान टाइम्स से एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का विषय भारत के हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी है, जिसमें अमित शाह को बहुत रुचि है।
सूत्र ने कहा कि उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि भारतीयों को पृथ्वीराज चौहान जैसे बहादुरों की वीरता के बारे में पता होना चाहिए। उन्होंने मुगल शासक मोहम्मद गोरी को हराया। बता दें कि द्विवेदी को 1991 में टेलीविजन धारावाहिक 'चाणक्य' और विभाजन पर आधारित 2003 की फिल्म 'पिंजर' के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
‘पृथ्वीराज’ को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म से मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वह राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम रोल में हैं। इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।