पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) गुरुवार को अपनी दोनों विधानसभा सीटों- भदौड़ (Bhadaur) और चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों से चुनाव हार गए। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भदौड़ सीट से चन्नी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 'लाभ सिंह उगोके (Labh Singh Ugoke)' ने 37,558 मतों के भारी अंतर से हराया है।