Rahul Gandhi Remark on Sikhs: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान सिखों का उदाहरण देते हुए भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर अपनी टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विदेशी धरती पर 'खतरनाक नैरेटिव' स्थापित करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तीखी आलोचना की है। बीजेपी ने उन पर चुनावों में बार-बार हार की हताशा में विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत में सिखों पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता को फटकार लगाई। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान 1984 के दंगों के दौरान समुदाय पगड़ी और कड़ा पहनने से डरता था।
