Karnataka Assembly Election Result 2023 LIVE: कर्नाटक में कांग्रेस प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। अब तक सामने आए चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस (Congress) ने 16 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 119 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है और 57 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि जेडीएस ने 1 सीट पर जीत हालिस की और 19 सीटों पर आगे चल रही है। कर्नाटक चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है। मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे.... मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी। यह एक बड़ी जीत है। कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे। वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुके थे।"
उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेताओं के चुनावी दौरों का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सिद्धरमैया की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतों की गिनती जारी है और कांग्रेस ने बीजेपी पर सुबह से ही बढ़त बना रखी है। सिद्धरमैया ने कहा कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरों का कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।
वहीं, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। शिवकुमार ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के टीम वर्क को कर्नाटक जीत का श्रेय दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। डीके शिवकुमार ने कहा, "मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है... मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था।"
बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं, कांग्रेस को 80 और जनता दल-सेक्युलर को 37 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे, इसके बाद बीजेपी ने 36.22 फीसदी मत हासिल किए थे। जनता दल सेक्युलर को 18.36 फीसदी मत मिले थे। कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर के कुछ विधायकों द्वारा गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद हालांकि बीजेपी ने सरकार बनाई थी।
न्यूज18 को सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने जीतने वाले उम्मीदवारों से हिल्टन होटल पहुंचने को कहा है। साथ ही वह राज्य के निर्दलीय उम्मीदवारों से भी संपर्क में है। फिलहाल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बार चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ लगी है।