Get App

राजनाथ सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भरा पर्चा

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए आज लखनऊ से अपना नामांकन भर दिया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2019 पर 4:28 PM
राजनाथ सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भरा पर्चा

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए आज लखनऊ से अपना नामांकन भर दिया है। इस सीट से वो लगातार दूसरी बार लड़ रहे हैं। नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक रोड शो किया। रोड शो में राजनाथ सिंह के साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कलराज मिश्र और जेडीयू नेता केसी त्यागी भी शामिल रहे। नामांकन से पहले गृहमंत्री ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर के भी दर्शन किए।

इधर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी जयपुर से अपना पर्चा भर दिया है। नामांकन के वक्त उनके साथ उनकी पत्नी गायत्री राठौड़ और योग गुरू बाबा रामदेव मौजूद रहे। आपको बता दें कि 2014 में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण सीट से चुनाव जीता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें