केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए आज लखनऊ से अपना नामांकन भर दिया है। इस सीट से वो लगातार दूसरी बार लड़ रहे हैं। नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक रोड शो किया। रोड शो में राजनाथ सिंह के साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कलराज मिश्र और जेडीयू नेता केसी त्यागी भी शामिल रहे। नामांकन से पहले गृहमंत्री ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर के भी दर्शन किए।