Get App

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को राजस्थान, जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, करीब दो महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया है। चौधरी ने मंगलवार सुबह हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 9:10 PM
Rajya Sabha Election: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को राजस्थान, जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
Rajya Sabha Election: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को राजस्थान, जॉर्ज कूरियन को मध्य प्रदेश से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को राज्यसभा की नौ सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कूरियन को मध्य प्रदेश से, जबकि रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, करीब दो महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया है। चौधरी ने मंगलवार सुबह हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई है।

हरियाणा की सीट पर बीजेपी की जीत पक्की

इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन बुधवार है। विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या को देखते हुए पार्टी की इस सीट से जीत तय मानी जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें