Ram Navami violence: 'कहीं कोई तू-तू, मैं-मैं तक नहीं हुई', कई राज्यों से आई हिंसा की खबरों पर बोले CM योगी- यूपी में रही शांति

CM योगी ने दावा किया कि एक ही महीने में रामनवमी (Ram Navami) और रमजान (Ramzan) को शांतिपूर्वक मनाकर राज्य ने एक उदाहरण पेश किया है

अपडेटेड Apr 13, 2022 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
कई राज्यों से आई हिंसा की खबरों पर बोले CM योगी- यूपी में रही शांति (FILE PHOTO)

Ram Navami violence: कई राज्यों में रामनवमी (Ram Navami) समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा (Violence) की खबरों के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दावा किया कि राज्य में कोई तनाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा, राज्य में कोई 'तू-तू मैं-मैं' तक भी नहीं हुई। सीएम ने दावा किया कि एक ही महीने में रामनवमी और रमजान (Ramzan) को शांतिपूर्वक मनाकर राज्य ने एक उदाहरण पेश किया है।

मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया गया था। इसमें सीएम योगी कह रहे हैं, "एक दिन पहले रामनवमी मनाई गई। उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है। राज्य भर में हिंदू त्योहार पर 800 से ज्यादा जुलूस निकले। इसके साथ ही इस समय रमजान का पवित्र महीना भी मनाया जा रहा है। रोजा से जुड़े कार्यक्रम भी रहे होंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन कहीं कोई तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई...दंगे और बवाल की तो बात ही छोड़िए। यह यूपी की नई प्रगतिशील सोच का प्रमाण है। यहां दंगों और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है। रामनवमी पर यूपी ने ये साबित कर के दिखाया है।"


योगी का बयान ऐसे समय आया है, जब रामनवमी के मौके पर करीब छह राज्यों से हिंसा और झड़प की घटनाएं सामने आई हैं। रविवार को देश के कई हिस्सों में रामनवमी के जुलूस निकाले गए थे।

कहां-कहां हुईं रामनवमी पर हिंसा?

मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और कर्नाटक में हिंसा हुई। गुजरात में, खंभात और हिम्मतनगर में हिंसा हुई। वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने दावा किया कि रामनवमी जुलूस पर और बंगाल के बांकुरा में उनकी कार पर पथराव किया गया।

UP MLC Election Result: विधानसभा चुनावों के बाद विधान परिषद चुनाव में भी BJP की प्रचंड जीत, वाराणसी में करना पड़ा हार का सामना

बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हावड़ा जिले में पुलिसकर्मियों ने एक जुलूस पर हमला किया। झारखंड में लोहरदगा में झड़पें देखी गईं, जबकि रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, चतरा और हजारीबाग जैसे संवेदनशील जिलों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 13, 2022 3:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।