CM ममता बनर्जी ने मानी 90% मांगे, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी सस्पेंड, डॉक्टर्स बोले- प्रदर्शन जारी रहेगा

RG Kar Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी ट्रेनी डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा

अपडेटेड Sep 17, 2024 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
RG Kar Rape-Murder Case: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है

RG Kar Rape-Murder Case: प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने राज्य के दो स्वास्थ्य अधिकारियों और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ एक अन्य पुलिस अधिकारी को हटाने का फैसला किया है। महत्वपूर्ण बैठक के बाद जनता को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी रात को हुई बैठक में छात्रों की सभी मांगें पूरी नहीं हो सकीं। लेकिन उन्होंने दो शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पदों से हटाने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और मेडिकल एजुकेशन के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा।

डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बातचीत सफल रही। उनकी (डॉक्टरों) करीब 99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं। आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने पत्रकारों को बताया कि कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा मंगलवार (17 सितंबर) शाम चार बजे के बाद की जाएगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, "डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी...मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।"


डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मामले में आंदोलनकारी ट्रेनी डॉक्टरों ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि मांगे पूरी होने तक काम बंद और प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है।

आंदोलनकारी डॉक्टरों में से एक ने कहा, "जब तक मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के संबंध में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं।"

ट्रेनी डॉक्टरों ने कहा कि वे मंगलवार को सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे। इस दौरान अपना 'काम बंद करने' और प्रदर्शन पर आगे का फैसला करेंगे। बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से लौटने के बाद डॉक्टर्स 'स्वास्थ्य भवन' में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर मुख्यमंत्री और डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने अमेरिका के सामने जताया विरोध

ट्रेनी डॉक्टर 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी, जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय को इस मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।