Get App

केजरीवाल अंदर, संजय सिंह बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता को 181 दिनों बाद दी जमानत

Sanjay Singh Bail: सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा कि क्या उसे दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में AAP नेता संजय सिंह को और ज्यादा समय तक हिरासत में रखने की जरूरत है। इस पर (ED) ने शीर्ष अदालत से कहा कि अगर दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में संजय सिंह को जमानत मिलती है, तो उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 2:56 PM
केजरीवाल अंदर, संजय सिंह बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता को 181 दिनों बाद दी जमानत
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Sanjay Singh Bail: लोकसभा चुनाव (Loksbha Election 2024) से पहले झटके पर झटका झेल रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए मंगलवार को एक बड़ी राहत खबर आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। सिंह जमानत ऐसे समय में मिली है, जब पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंच गए हैं।

इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से मंगलवार को पूछा कि क्या उसे दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह को और ज्यादा समय तक हिरासत में रखने की जरूरत है।

जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस पी बी वराले की पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू से कहा कि वह निर्देश लें और लंच के बाद अदालत को बताएं कि क्या सिंह को और ज्यादा समय तक हिरासत में रखने की जरूरत है।

लंच के बाद के बाद ED ने कोर्ट से कहा कि उसे संजय सिंह को जमानक दिए जाने पर कोई आपत्ति नही है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से संजय सिंह को जमानत दिए जाने के बाद पार्टी नेता आतिशी ने कहा 'सत्यमेव जयते।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें