Bihar Elections 2025: बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के दो प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (13 अक्टूबर) को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से पिछले आम चुनावों के दौरान लगाए गए "वोट चोरी" के आरोपों की विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। वकील रोहित पांडे द्वारा दायर जनहित याचिका (PIL) में कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए आरोपों की एसआईटी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से निर्देश देने की मांग की गई है।