Get App

Durgapur Gangrape case: दुर्गापुर गैंगरेप मामले में सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार, ममता सरकार के खिलाफ BJP का 6 दिवसीय धरना शुरू

Durgapur gang-rape case: पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार (13 अक्टूबर) को दुर्गापुर में सेकंड ईयर की MBBS छात्रा के साथ गैंगरेप के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी की। इस नई गिरफ्तारी के साथ मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या पांच हो गई है। इससे पहले दिन में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 3:37 PM
Durgapur Gangrape case: दुर्गापुर गैंगरेप मामले में सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार, ममता सरकार के खिलाफ BJP का 6 दिवसीय धरना शुरू
West Bengal Gangrape: अधिकारियों ने बताया कि नई गिरफ्तारी के साथ मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या पांच हो गई है

Durgapur gang-rape case: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा के साथ कथित गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गैंगरेप वारदात के समय पीड़ित लड़की को छोड़कर भागने वाले उसके दोस्त को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ शुक्रवार रात कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था, जब वह अपने एक मित्र के साथ खाना खाने के लिए निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि नई गिरफ्तारी के साथ मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या पांच हो गई है। इससे पहले पुलिस ने चौथे और पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया था।

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक गुप्ता ने पीटीआई को बताया, "दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। इसके साथ ही, दर्ज शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें