PM Narendra Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 अगस्त) को महाराष्ट्र के पालघर जिले में 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पालघर जिले में 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इस दौरान सिंधुदुर्ग जिले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देवता हैं। मैं उनसे माफी मांगता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग वीर सावरकर को गाली देते रहते हैं लेकिन उनके अपमान के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं हैं।
