Get App

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आज अमेठी में होगा राहुल गांधी-स्मृति ईरानी का आमना-सामना

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज यानी 19 फरवरी से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी हैं। वह अमेठी विधानसभा क्षेत्र के टीकरमाफी, भादर, भावापुर, रतापुर, सोनारी कला, रामगंज, नगर डीह, खाझा और नेवडिया में जन संवाद कार्यक्रम के जरिए सांसद लोगों से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याएं सुनेंगी

Akhileshअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 1:13 PM
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आज अमेठी में होगा राहुल गांधी-स्मृति ईरानी का आमना-सामना
Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने शहर में जनसंवाद किया

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani vs Rahul Gandhi In Amethi) सोमवार (19 फरवरी) से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। वह ऐसे समय यात्रा पर हैं जब अमेठी के पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शहर में प्रवेश कर रही है। 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 19 फरवरी को एक बार फिर अमेठी में एक साथ मौजूद होंगे। ईरानी अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर शहर पहुंच चुकी हैं। संयोग से आज ही के दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी यात्रा के तहत अमेठी पहुंच रहे हैं।

ईरानी अपने भाषणों में राहुल गांधी और नेहरू गांधी परिवार की खुलकर आलोचना करती रही हैं। ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल को पराजित किया था। उसके बाद से अमेठी में वे दोनों सम्भवतः पहली बार एक साथ मौजूद होंगे, वह भी एक ही विधानसभा क्षेत्र में...।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी चार दिन अमेठी में रहेंगी। उनके मुताबिक इस दौरान गांवों में वह जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनेंगी। साथ ही 22 फरवरी को अपने गृह प्रवेश कार्यक्रम में मौजूद रहेगी एवं पूजा-अर्चना करेंगी।

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' भी आज ही अमेठी पहुंच रही है। राहुल गांधी अमेठी में रोड शो और जनसभा करेंगे। अमेठी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत 19 फरवरी को करीब तीन बजे अमेठी की सीमा में प्रवेश करेंगे। अमेठी में आज उनका रात विश्राम का भी कार्यक्रम है। वह अमेठी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें