Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani vs Rahul Gandhi In Amethi) सोमवार (19 फरवरी) से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। वह ऐसे समय यात्रा पर हैं जब अमेठी के पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शहर में प्रवेश कर रही है। 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 19 फरवरी को एक बार फिर अमेठी में एक साथ मौजूद होंगे। ईरानी अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर शहर पहुंच चुकी हैं। संयोग से आज ही के दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी यात्रा के तहत अमेठी पहुंच रहे हैं।