पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग को खत्म करने की मांग की। साल 2015 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार इसकी स्थापिना की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचवर्षीय योजनाएं तैयार करने वाली संस्था 'योजना आयोग' को फिर से वापस लाया जाए। ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में NITI आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने कहा, “इस नीति आयोग को बंद करें। यह बैठकें बुलाने के अलावा कुछ नहीं करता। योजना आयोग को वापस लाओ।"