महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित एक बहुमंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग में सोमवार आधी रात के बाद आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार आग वाशी इलाके के सेक्टर 14 में MGM कॉम्प्लेक्स के रहेजा रेजीडेंसी की 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट में रात करीब साढ़े 12 बजे लगी और 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई।