Get App

Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का नया रिकॉर्ड, अधिकांश इलाके रेड जोन में

Delhi AQI: दिल्ली में सोमवार की रात दीवाली की रौनक के बीच हवा खतरनाक रूप से प्रदूषित हो गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रात 8 बजे से 10 बजे के बीच केवल दो घंटे के लिए हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दिए जाने के बावजूद, आतिशबाजी तय समय से काफी देर तक जारी रही।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 11:09 AM
Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का नया रिकॉर्ड, अधिकांश इलाके रेड जोन में
दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का नया रिकॉर्ड, अधिकांश इलाके रेड जोन में

Delhi AQI: दिल्ली में सोमवार की रात दीवाली की रौनक के बीच हवा खतरनाक रूप से प्रदूषित हो गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रात 8 बजे से 10 बजे के बीच केवल दो घंटे के लिए हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दिए जाने के बावजूद, आतिशबाजी तय समय से काफी देर तक जारी रही। लंबे समय तक चले जश्न के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर में अचानक और भारी वृद्धि हुई।

मंगलवार सुबह भी हवा की गुणवत्ता "बेहद खराब" बनी रही। मंगलवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली का औसत AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 346 रहा, जिसमें अधिकांश इलाके रेड जोन में थे। सोमवार देर शाम तक, दिल्ली भर के अधिकांश वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने रेड अलर्ट दिखाया, जो 'बेहद खराब' से 'गंभीर' प्रदूषण स्तर का संकेत दे रहा था। रात 10 बजे के आसपास, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चला कि 38 में से 36 निगरानी स्टेशन रेड जोन में प्रवेश कर गए थे। शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 रहा, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय रूप से, चार प्रमुख स्टेशनों ने 400 से अधिक ‘गंभीर’ रीडिंग की सूचना दी।

दिल्ली AQI: प्रमुख इलाकों में प्रदूषण चरम पर

CPCB के SAMEER ऐप के अनुसार, शहर के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में वजीरपुर (AQI 423), द्वारका (417), अशोक विहार (404) और आनंद विहार (404) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें