आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर अपने साथ मार-पिटाई होने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ ऐसा किया। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास के अंदर से एक पीसीआर कॉल की पुष्टि की है। मालीवाल दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख रह चुकी हैं।
खबर है कि कुमार के दुर्व्यवहार करने के बाद मालीवाल ने पीसीआर को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीणा का कहना है कि सुबह 9:34 बजे पीएस सिविल लाइंस में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है। कुछ देर बाद सांसद मैडम पीएस सिविल लाइंस आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं।
'दिल्ली के मुख्यमंत्री इस पर स्पष्टीकरण दें'
BJP दिल्ली के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'सूत्रों के अनुसार आज सुबह 9.15 बजे के आसपास CM आवास में मुख्यमंत्री के एक सहयोगी एवं एक वरिष्ठ महिला नेत्री में झड़प हुई, जिसके बाद शायद PCR Call भी हुई। अफवाह ना फैलें तो बेहतर होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस पर स्पष्टीकरण दें।'