Kanpur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत 13 मई को 10 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा की राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। जिन लोकसभा सीट्स पर वोट पड़ रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश का कानपुर भी शामिल है। कानपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक पेट्रोल पंप ओनर ने स्कीम निकाली है। स्कीम के तहत जो भी मतदाता अपनी अंगुली में मतदान की स्याही दिखाएगा, उसे फ्री पेट्रोल दिया जाएगा।
स्कीम का फायदा कानपुर रोड, घाटमपुर स्थित अनुराग ट्रांसपोर्ट और पतारा, कानपुर नगर स्थित कूष्मांडा पेट्रोलियम पर लिया जा सकता है। घाटमपुर, कानपुर नगर जिले में स्थित एक कस्बा है। पेट्रोल पंप के मालिक अनुराग गुप्ता का कहना है कि वह एक किसान से बात कर रहे थे तो किसी ने कहा कि वोट डालने से उन्हें क्या मिल जाता है। इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक के मन में विचार आया कि क्यों न कुछ ऐसा योजना बनाई जाए, ऑफर लाया जाए जिससे कि लोग मतदान करने के लिए प्रेरित हों। इसके बाद उन्होंने अपने पेट्रोल पंप में एक खास स्कीम लॉन्च की, जिसके तहत जो लोग मतदान करने के बाद अपनी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल डलवाना चाहेंगे, उन्हें ₹100 में ₹101 का पेट्रोल, ₹200 में ₹202 का पेट्रोल, ₹500 में 505 का पेट्रोल ₹1000 में ₹1010 का पेट्रोल, ₹2000 में ₹2020 का पेट्रोल मिलेगा।
दो दिनों तक लागू रहेगी स्कीम
अनुराग गुप्ता ने बताया कि यह स्कीम 13 और 14 मई को लागू रहेगी। इस दौरान जो भी व्यक्ति अपने हाथ में मतदान के बाद लगी स्याही दिखाकर पेट्रोल-डीजल डलवाएगा, उसे यह विशेष लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रॉफिट में से लोगों को मुफ्त में पेट्रोल देंगे।
बता दें कि कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर शहर के लगभग एक-चौथाई क्षेत्र को कवर करता है और 100 प्रतिशत शहरी है। शहर का बाकी हिस्सा अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और गंगा नदी के किनारे का इलाका उन्नाव लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। शहर के कुछ उपनगर जैसे चोबेपुर और मंधना के कुछ हिस्से मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में आते हैं।