Bibhav Kumar Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आहत हैं। बेल मिलने के 10 घंटे बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक रहस्यमयी पोस्ट में स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी के चीरहरण की तस्वीर शेयर की है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (2 सितंबर) को जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुमार 100 दिनों से हिरासत में हैं और मामले में चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस ने कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया।