हमले का आरोप लगाने के महीनों बाद, स्वाति मालीवाल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने करीबी सहयोगी बिभव कुमार को बचाने का आरोप लगाया। मालीवाल दिल्ली हाई कोर्ट में बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी जान को खतरा है। राज्यसभा सांसद ने न्याय की मांग की और कहा कि उन्हें "शर्मिंदा किया गया और बदनाम किया गया।"
