Get App

ताजमहल को लेकर एक और नया दावा, BJP नेता की HC से अपील, 'हिंदू मूर्तियों' का पता लगाने के लिए खोले जाएं बंद पड़े 20 कमरे

याचिका में इन कमरों की जांच के लिए और वहां हिंदू मूर्तियों या शास्त्रों से जुड़े सबूतों की तलाश के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक समिति बनाने की भी मांग की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2022 पर 3:29 PM
ताजमहल को लेकर एक और नया दावा, BJP नेता की HC से अपील, 'हिंदू मूर्तियों' का पता लगाने के लिए खोले जाएं बंद पड़े 20 कमरे
ताजमहल को लेकर एक और नया दावा (FILE PHOTO)

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad high court) की लखनऊ बैंच के सामने एक ऐसी याचिका पेश की गई है, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) के अंदर 20 बंद पड़े कमरों खोलने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। इस मांग के पीछे कारण ये पता लगाना है कि क्या उन बंद कमरों में हिंदू मूर्तियां और शिलालेख तो नहीं छिपे हैं।

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या जिले के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मीडिया प्रभारी डॉ. रजनीश ने याचिका दायर की है। सुनवाई के लिए अदालत में लिस्टिड होने के बाद अदालत में वकील रुद्र विक्रम सिंह उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।

इन कमरों की जांच के लिए और वहां हिंदू मूर्तियों या शास्त्रों से जुड़े सबूतों की तलाश के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक समिति बनाने की भी मांग की गई है।

बीजेपी नेता ने कहा, "ताजमहल को लेकर एक पुराना विवाद है। ताजमहल में करीब 20 कमरे बंद हैं और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। ऐसा माना जाता है कि इन कमरों में हिंदू देवताओं और शास्त्रों की मूर्तियां हैं। मैंने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर ASI को तथ्यों का पता लगाने के लिए इन कमरों को खोलने का निर्देश देने की मांग की है। इन कमरों को खोलने और सभी विवादों को विराम देने में कोई हर्ज नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें