तमिल फिल्म अभिनेता 'थलापति' विजय (Thalapathy Vijay) ने शुक्रवार को अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की और चुनाव आयोग के साथ पार्टी को रजिस्टर्ड करने के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया। उन्होंने अपनी पार्टी को 'तमिझागा वेत्री कजगम' (Thamizhaga Vettri Kazhagam) नाम दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में नहीं लड़ेगी, लेकिन उनकी नजर 2026 के तमिलनाडु चुनाव पर है।
एक आधिकारिक बयान में, अभिनेता ने कहा कि संगठन को ECI के साथ रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की जनरल काउंसिल और कार्यकारी समिति ने 2024 के आम चुनाव में न तो चुनाव लड़ने और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।"
तमिलनाडु में कई फिल्मी सितारे बने राजनेता
Times of India की एक रिपोर्ट में विजय के हवाले से कहा गया है कि पार्टी का मकसद तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है ताकि लोगों को राजनीतिक परिवर्तन मिल सके।
विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है। ‘‘तमिझागा वेत्री कजगम’’ का शाब्दिक अर्थक ‘‘तमिलनाडु विजय पार्टी’’ है।
उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता राजनीति में कदम रख सकते हैं। तमिलनाडु में अतीत में कई लोग अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं।
'जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक दूंगा'
विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी का समर्थन करेगी, क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा, "मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है, जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं।"
विजय का कहना है कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे। उन्होंने कहा, "मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।