Get App

BJP के निलंबित नेता टी राजा सिंह फिर गिरफ्तार, पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी का आरोप

इससे पहले हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह को मंगलवार को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अदालत ने उन्हें कुछ घंटों बाद ही जमानत दे दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2022 पर 5:43 PM
BJP के निलंबित नेता टी राजा सिंह फिर गिरफ्तार, पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी का आरोप
राजा सिंह के खिलाफ हैदराबाद में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे

तेलंगाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निलंबित नेता और विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh)को पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के आरोप में हैदराबाद स्थित उनके घर से फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, नेता के खिलाफ उनके कथित बयान के लिए 23 अगस्त को हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

इससे पहले हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह को मंगलवार को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अदालत ने उन्हें कुछ घंटों बाद ही जमानत दे दी थी। राजा सिंह को जमानत मिलने के बाद से हैदराबाद में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए थे और दोबारा से उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़ें- Supertech Twin Tower Demolition: ट्विन टावर गिरने से लोगों की सेहत पर कितना पड़ेगा असर, जानें स्‍वास्‍थ्‍य व‍िशेषज्ञों की राय

हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार के एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी के निलंबित नेता टी राजा सिंह को पीडी एक्ट के तहत पकड़ा गया है। उनके खिलाफ दर्ज 101 आपराधिक मामलों में से वह 18 सांप्रदायिक अपराधों में शामिल था। मंगलहाट पुलिस ने उन पर पीडी के आदेश को अमल में लाया। उन्हें सेंट्रल जेल, चेरियापल्ली में बंद किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें