Get App

UCC in Gujarat: उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी, सीएम भूपेंद्र पटेल आज करेंगे बड़ा ऐलान

UCC in Gujarat: भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार आज यानी मंगलवार (4 फरवरी) को राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन की खोज के लिए एक समिति की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। समिति का नेतृत्व हाई कोर्ट के रिटायर जज द्वारा किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, समिति के गठन के बाद कल कैबिनेट द्वारा इसकी मंजूरी दी जाएगी

Akhileshअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 1:32 PM
UCC in Gujarat: उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी, सीएम भूपेंद्र पटेल आज करेंगे बड़ा ऐलान
UCC in Gujarat: गुजरात सरकार यूसीसी समिति के बारे में घोषणा कर सकती है। इस समिति में तीन से पांच लोग हो सकते हैं

UCC in Gujarat: उत्तराखंड के बाद अब एक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्य में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, गुजरात सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर मंगलवार (4 फरवरी) को घोषणा कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि गुजरात सरकार मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूसीसी समिति के बारे में घोषणा कर सकती है। इस समिति में तीन से पांच लोग हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार आज यानी मंगलवार (4 फरवरी) को राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन की खोज के लिए एक समिति की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

न्यूज 18 के मुताबिक, समिति का नेतृत्व हाई कोर्ट के रिटायर जज द्वारा किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, समिति के गठन के बाद कल कैबिनेट द्वारा इसकी मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद गुजरात सरकार राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक लाएगी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूसीसी को लेकर ऐलान करेंगे।

गुजरात में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। इसे बीजेपी का गढ़ भी माना जाता है। पिछले 30 सालों से यहां की सत्ता पर भगवा पार्टी काबिज है। गुजरात में 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने यूसीसी को लेकर अपने इरादों को जाहिर किया था।

उत्तराखंड में 27 जनवरी को राज्य में यूसीसी लागू किया गया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम को लॉन्च किया। उन्होंने बताया था कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करके हम संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी के लिए काफी बातों पर विचार-विमर्श किया। यूसीसी में अनुसूचित जनजातियों को छूट दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें