UCC in Gujarat: उत्तराखंड के बाद अब एक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्य में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, गुजरात सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर मंगलवार (4 फरवरी) को घोषणा कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि गुजरात सरकार मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूसीसी समिति के बारे में घोषणा कर सकती है। इस समिति में तीन से पांच लोग हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार आज यानी मंगलवार (4 फरवरी) को राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन की खोज के लिए एक समिति की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।