केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी राज्य त्रिपुरा (Tripura) में एक रैली को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगले साल एक जनवरी तक अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बन कर तैयार हो जाएगा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और CPM ने लंबे समय तक राम मंदिर के मुद्दे को अदालत के अधिकार क्षेत्र में रखा था, जबकि मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंदिर का शिलान्यास किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, "राहुल बाबा सबरूम से सुनिए, 1 जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा।"
दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम में शाह ने BJP के रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्होंने उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर में भी रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।
इन रथ यात्राओं को मकसद प्रदेश में इस साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।
उन्होंने कहा, "कश्मीर के पुलवामा में हुए हादसे के दस दिन के भीतर मोदी के नेतृत्व में भारतीय सैनिक पाकिस्तान के अंदर गए और सफलता पूर्वक अभियान को अंजाम दिया।"
त्रिपुरा में अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें-
बता दें कि है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान मारे गए थे।
भारतीय वायु सेना ने इसके बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकवादी कैंप को लक्षित हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया था।