Credit Cards

Assembly Elections 2023: इस साल 9 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, 2024 लोकसभा इलेक्शन से पहले का होगा ‘सेमी फाइनल’ मुकाबला

Assembly Elections 2023: इस साल 9 राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का ‘सेमीफाइनल’ माना जा रहा है। इस साल कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। पूर्वोत्तर राज्यों- नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में सबसे पहले विधानसभा चुनाव होंगे

अपडेटेड Jan 05, 2023 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Elections 2023: सभी राजनीतिक दलों ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है

Assembly Elections 2023: नए साल के आगमन के साथ ही राजनीतिक गलियारों में इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों की चर्चा शुरू हो चुकी है। इस साल 9 राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का ‘सेमीफाइनल’ माना जा रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों- नगालैंड (Nagaland Assembly Elections 2023), त्रिपुरा (Tripura Assembly Elections 2023) और मेघालय (Meghalaya Assembly Elections 2023) में सबसे पहले विधानसभा चुनाव होंगे।

संभावना है कि इन राज्यों में फरवरी-मार्च में चुनाव होंगे। इनकी विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों को खत्म हो रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा इस साल कर्नाटक (Karnataka Assembly Elections 2023), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023), राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) और तेलंगाना (Telangana Assembly Elections 2023) में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।

किस राज्य में किसकी है सरकार?


त्रिपुरा में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। वहीं, नगालैंड में ‘नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव’ पार्टी सत्ता में है। नेशनल पीपुल्स पार्टी की मेघालय में सरकार है, जो पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी है जिसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने दिसंबर में पीटीआई को संकेत दिया था कि तीन राज्यों में चुनाव एक साथ होंगे और उसके बाद कर्नाटक में चुनाव होगा।

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। बीजेपी शासित इस राज्य में चुनाव अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में हो सकता है। वहीं, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं के कार्यकाल इस साल दिसंबर और जनवरी 2024 में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त होंगे।

अन्य राज्यों की स्थिति

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन जनवरी और छह जनवरी, 2024 को समाप्त हो रहा है।

इसी तरह, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 14 जनवरी और 16 जनवरी, 2024 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इन पांच राज्यों में एक साथ चुनाव होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

9 राज्यों के विधानसभा चुनावों के अलावा, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव इस साल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 9 दिसंबर को सूत्रों ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में ठंड का असर कम होने के बाद 2023 की गर्मियों में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Sonu Sood Video: जानें क्यों रेलवे ने सोनू सूद को लगाई फटकार, कहा- प्लीज ऐसा न करें, एक्टर ने मांगी माफी

आर्टिकल 370 के प्रावधानों के रद्द किए जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर की अंतिम मतदाता सूची पिछले साल 25 नवंबर को जारी होने के साथ चुनाव का रास्ता साफ हो गया था। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के विधानसभा चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिक एक्सपर्ट भी मानते हैं कि 2023 के होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव के सेमी फाइनल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।