Sonu Sood Video: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान हजारों जरूरतमंद पीड़ितों की मदद की। लेकिन एक्टर ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं रेलवे (Railway) की तरफ से भी उन्हें नसीहत दी गई है। साथ ही लोगों ने भी उन्हें दोबारा ऐसा काम न करने की सलाह दी है।
दरअसल, 13 दिसंबर, 2022 को सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो में वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे ही ट्रेन चलती है एक्टर उसके बगल में हैंडल पकड़ लेते हैं और चलती ट्रेन में हवा का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर का यह स्टंट पसंद नहीं आया। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देनी शूरू कर दी और सोनू सूद को लापरवाह कहना शुरू कर दिया। इस बीच रेलवे ने भी अपनी नाराजगी जताई है।
उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बुधवार (4 दिसंबर) को बॉलीवुड अभिनेता को ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने के लिए फटकार लगाई और इसे ‘खतरनाक’ स्टंट बताया है। उत्तर रेलवे ने सोनू सूद को लाखों लोगों का रोल मॉडल बताते हुए ट्वीट किया, "प्रिय, सोनू सूद! देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।"
इसके अलावा मुंबई रेलवे पुलिस (Mumbai Railway Police) के आधिकारिक हैंडल ने भी एक्टर ने वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कहा, "फुटबोर्ड पर सफर करना सोनू सूद फिल्मों में 'एंटरटेनमेंट' का सोर्स हो सकता है, वास्तविक जीवन में नहीं! आइए सभी सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें।"
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स भी सोनू सूद के इस वीडियो पर नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि देश भर में कई लोगों के लिए एक रोल मॉडल होने के नाते, आपको ऐसे खतरनाक स्टंड वाले वीडियो पोस्ट नहीं करना चाहिए! अगर आपके फैंस चलती ट्रेन के दरवाजे पर इस तरह पर बैठकर वीडियो बनाने लगे, तो इससे उनकी जान को खतरा होगा।
एक अन्य ने लिखा- सोनू सूद ये खतरनाक है। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती। लोगों को बेवकूफ बनाने का काम है इनका और इन्सानियत नहीं है इनमें। बता दें कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय काफी लोगों की मदद की। उसके बाद से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।
रेलवे और यूजर्स की नाराजगी के बाद सोनू सूद को माफी मांगनी पड़ी है। रेलवे द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद एक्टर ने ट्वीट कर कहा, "क्षमा प्रार्थी! बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।"