UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बढ़त बनाए हुए है। अब तक के रुझानों में BJP बड़ी बढ़त की तरफ कदम बढ़ा रही है जबकि समाजवादी पार्टी (SP) पिछड़ती दिख रही है। विधानसभा की 403 में से 318 सीटों पर प्राप्त शुरुआती रुझानों के मुताबिक 235 सीटों पर BJP आगे चल रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।