सेबी ट्रेड्स में पंचिंग एरर के मामले में रियायत देना चाहता है, लेकिन उसे इसके दुरुयापयोग की चिंता है। उसे डर है कि सिक्योरिटी मार्केट में क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन (सीसीएम) और कस्टोडियन पार्टिसिपेंट (सीपी) एलोकेशन का दुरुपयोग हो सकता है। वह भी चाहता है कि इस रियायत की वजह से मार्केट इंटिग्रिटी पर किसी तरह का असर नहीं पड़ना चाहिए। यह यह भी पता लगा रहा है कि क्या 'genunine errors' की परिभाषा का विस्तार किया जा सकता है।