'अगर मुझे कुछ भी हुआ तो STF जिम्मेदार होगी': यूपी पुलिस पर क्यों बरसे योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल?

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें उनके काम के लिए निशाना बनाया जा रहा है

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
UP News: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक चरित्र हनन किए जाने का आरोप लगाया

UP News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खुद को यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) से खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि 'सामाजिक न्याय की जंग' में उनके साथ किसी तरह का षड्यंत्र या दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी STF की होगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री पटेल ने भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक चरित्र हनन किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि अगर वाकई कोई गड़बड़ी हुई है तो इसके लिए सिर्फ उन्हें ही क्यों दोषी करार दिया जा रहा है। उनके मुताबिक, इसी से जाहिर होता है कि यह सब षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है।

पटेल ने मंगलवार (31 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि माननीय मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) यदि उचित समझें तो मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं।"


पटेल ने कहा, "अगर उचित समझा जाए तो मेरी तथा मेरी पत्नी और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच कराई जाए।"

उन्होंने अपने खिलाफ षड्यंत्र को सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने की साजिश करार देते हुए कहा, "पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों की परेशानी का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी। पोस्ट के साथ संलग्न पदोन्नति की वर्गवार सूची देखेंगे तो इसका अंदाजा हो जाएगा।"

STF पर भड़के

पटेल ने इसी पोस्ट में राज्य पुलिस की एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र/ दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल की होगी।"

इन आरोपों को लेकर पीटीआई से हुई बातचीत में एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाने के आधार के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा, "अगर राज्य सरकार का कैबिनेट मंत्री कुछ कह रहा है तो उसका कोई आधार तो होगा ही।" पटेल ने कहा, "प्रमुख सचिव ने विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की और मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर भी पत्रावली दिखाई यानी यह मामला उच्च स्तर पर संज्ञान में है।"

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "उन राजनीतिक षडयंत्रकारियों से मेरा सवाल है कि पदोन्नति प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है लेकिन अगर उनकी बात को तवज्जो दे भी दी जाए तो भी सिर्फ मंत्री ही क्यों दोषी है? बाकी लोग क्यों छूट जा रहे हैं? तब तो प्रमुख सचिव समेत सिस्टम के सभी लोग दोषी हुए। उनका नाम क्यों नहीं लिया जा रहा है? बार-बार मंत्री का नाम घसीटने के पीछे कारण क्या है?"

ये भी पढे़ं- "क्या BJP के गलत कामों का समर्थन करता है RSS": अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पार्टी ने किया पलटवार

सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ने हाल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। पल्लवी ने आरोप लगाया था कि मौजूदा सेवा नियमावली की जगह पुरानी नियमावली के आधार पर भर्ती कर घोटाला किया गया है। इस मामले को लेकर वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थीं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 01, 2025 2:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।