Get App

UP Vidhansabha: CM योगी ने विधानसभा में विपक्ष को दिखाया आईना, कहा - “जय श्री राम” का नारा भड़काऊ नहीं श्रद्धा का नारा है

UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को हर मुद्दों पर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने संभल, बहराइच, हिंसा, मस्जिदों को तोड़े जाने, जैसे तमाम मुद्दों पर विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा भड़काऊ नहीं है। यह हमारी श्रद्धा और आस्था का नारा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 9:53 AM
UP Vidhansabha: CM योगी ने विधानसभा में विपक्ष को दिखाया आईना, कहा - “जय श्री राम” का नारा भड़काऊ नहीं श्रद्धा का नारा है
UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि बाबरनामा में कहा गया है कि मंदिर तोड़े गए थे।

यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार (16 दिसंबर 2024) से शुरू हो गया। जैसा कि पहला दिन हंगामेदार होने की उम्मीद थी। वैसा ही हुआ। सपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष उन्हें समझाते रहे। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के हर सवालों का जबाव देते रहे। उन्होंने विपक्ष को विधानसभा में साफ तौर पर कह दिया है कि देश राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा से चलेगा, बाबर-औरंगजेब की परंपरा से नहीं। आप तय कर लीजिए कि आपके आदर्श आक्रांता हैं या कोई और हैं। वहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि “जय श्री राम” का नारा उत्तेजक नहीं है। बल्कि यह हमारी आस्था और श्रद्धा का नारा है।

मोहर्रम या अन्य किसी त्योहार का जुलूस हिंदू मोहल्ले से, मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है। कभी कोई समस्या नहीं होती है। समस्या वहीं पर क्यों खड़ी होती है, जब कोई हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है। क्या सड़क किसी की व्यक्तिगत संपत्ति है? क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लगाया जा सकता? किसी भी मत-मजहब के त्योहारों के दौरान जिस प्रकार कोई समस्या नहीं होती है। उसी तरह हिंदू पर्व के दौरान किसी ने समस्या खड़ी की तो सरकार सख्ती से निपटेगी।

संभल में 209 हिंदू मारे गए

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में 1947 से अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं। किसी ने एक बार भी उन निर्दोष लोगों के लिए संवेदना व्यक्त नहीं की। ये लोग हाल ही में हुए संभल दंगे पर आंसू बहा रहे हैं। ये लोग सौहार्द की बात कर करते हैं। शर्म आनी चाहिए। संभल में बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है, 1978 से उसको इन लोगों ने खुलने नहीं दिया। 22 कुएं किसने बंद किए थे? इन लोगों ने तनावपूर्ण माहौल बनाया। पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा। उसमें से एक भी बचने वाला नहीं। किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन पत्थरबाज और कट्‌टा चलाने वाले नहीं बचेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें