यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार (16 दिसंबर 2024) से शुरू हो गया। जैसा कि पहला दिन हंगामेदार होने की उम्मीद थी। वैसा ही हुआ। सपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष उन्हें समझाते रहे। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के हर सवालों का जबाव देते रहे। उन्होंने विपक्ष को विधानसभा में साफ तौर पर कह दिया है कि देश राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा से चलेगा, बाबर-औरंगजेब की परंपरा से नहीं। आप तय कर लीजिए कि आपके आदर्श आक्रांता हैं या कोई और हैं। वहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि “जय श्री राम” का नारा उत्तेजक नहीं है। बल्कि यह हमारी आस्था और श्रद्धा का नारा है।
