UP Elections 2022 Live: उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। आज उत्तर प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग जारी है। 9 जिलों की जिन 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस आखिरी चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आजमगढ़ के तहत आने वाली विधान सभा सीटें शामिल हैं। आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव लोकसभा सदस्य हैं। इन 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं।