Get App

UP Elections 2022 Live: शाम 5 बजे तक 54.18% हुआ मतदान, 7वें एवं अंतिम चरण के लिए 9 जिलों की 54 सीटों पर पड़ रहे हैं वोट

UP Elections 2022 Live: उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2022 पर 5:57 PM
UP Elections 2022 Live: शाम 5 बजे तक 54.18% हुआ मतदान, 7वें एवं अंतिम चरण के लिए 9 जिलों की 54 सीटों पर पड़ रहे हैं वोट
9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया

UP Elections 2022 Live: उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। आज उत्तर प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग जारी है। 9 जिलों की जिन 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस आखिरी चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आजमगढ़ के तहत आने वाली विधान सभा सीटें शामिल हैं। आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव लोकसभा सदस्य हैं। इन 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं।

सातवें चरण का मतदान शुरू होते ही गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से शिकायत की गई है कि जौनपुर जिले की 369 मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 पर ईवीएम खराब होने से मतदान में रुकावट आने की शिकायत की गई है।

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में सोमवार शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान हुआ है, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित सभी 5 राज्यों में हुए मतदान के बाद सभी की निगाहें अब 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.40% मतदान हुआ है

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें