Get App

Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ X पर बने नंबर 1 सीएम, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं से आगे

Yogi Adityanath: सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है। सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 10:22 AM
Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ X पर बने नंबर 1 सीएम, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं से आगे
Yogi Adityanath: पीएम मोदी के 9.51 करोड़ और अमित शाह के 3.44 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया में उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पछाड़ दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। सीएम योगी के पर्सनल अकाउंट (@myogiadityanath) के कुल 2.74 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने X पर फॉलोअर्स के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (2.73 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।

सीएम योगी राजनेताओं के पर्सनल एक्स अकाउंट के मामले में वह अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पीछे हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी के 9.51 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के 3.44 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

कई विपक्षी नेता सीएम योगी से कोसों दूर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तो पछाड़ दिया ही है। वहीं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी फॉलोअर्स के मामले में योगी आदित्यनाथ से पीछे हैं। राहुल गांधी के 2.48 करोड़ पॉलोअर्स हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 1.91 करोड़ फॉलोअर्स हैं। अपने निजी X अकाउंट के अलावा, योगी आदित्यनाथ का निजी कार्यालय अकाउंट भी काफी लोकप्रिय है। जिसके फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ से अधिक है। जनवरी 2019 में शुरू हुआ यह अकाउंट देश का सबसे बड़ा इंडिविजुअल ऑफिस अकाउंट बन गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें