Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया में उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पछाड़ दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। सीएम योगी के पर्सनल अकाउंट (@myogiadityanath) के कुल 2.74 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने X पर फॉलोअर्स के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (2.73 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।