जिमी डोनाल्डसन जिन्हें यूट्यूब (Youtuber) पर मिस्टरबीस्ट (Mr. Beast) के नाम से जाना जाता है। अपनी यूट्यूब वीडियोज के साथ सोशल वर्क के लिए भी फेमस हैं। यूट्यूब स्टार (You Tube Social Work) ने एक बार 1000 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया था। ये वो लोग हैं जो या तो नेत्रहीन थे या आंखों की रोशनी में कमजोर थी ऐसे में खुद सर्जरी का खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्होंने अपने चैनल पर इसका वीडियो भी शेयर किया था जिसमें सफल सर्जरी के बाद मोतियाबिंद के मरीजों को साफ-साफ दिखने लगा था।