Credit Cards

1000 नेत्रहीन लोगों की मदद करने वाले फेमस यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट को हुई आंखों की परेशानी, एक्स पर सामने आया पोस्ट

फेमस यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट अपनी वीडियोज के साथ-साथ सोशल वर्क के लिए भी फेमस है। हाल ही में सामने आई एक अपडेट के मुताबिक उन्हें आंखों से जुड़ी एक बीमारी हुई है। कई नेत्रहीनों की मदद कर चुके मिस्टर बीस्ट के फैंस के लिए ये काफी शॉकिंग है। जानिए उनका हेल्थ अपडेट-

अपडेटेड Feb 03, 2024 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
मिस्टर बीस्ट को हुई आंखों की ये बीमारी आपने कभी सुना है इसका नाम

जिमी डोनाल्डसन जिन्हें यूट्यूब (Youtuber) पर मिस्टरबीस्ट (Mr. Beast) के नाम से जाना जाता है। अपनी यूट्यूब वीडियोज के साथ सोशल वर्क के लिए भी फेमस हैं। यूट्यूब स्टार (You Tube Social Work) ने एक बार 1000 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया था। ये वो लोग हैं जो या तो नेत्रहीन थे या आंखों की रोशनी में कमजोर थी ऐसे में खुद सर्जरी का खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्होंने अपने चैनल पर इसका वीडियो भी शेयर किया था जिसमें सफल सर्जरी के बाद मोतियाबिंद के मरीजों को साफ-साफ दिखने लगा था।

मिस्टर बीस्ट को हुई ये बीमारी

एक साल बाद मिस्टरबीस्ट ने बताया कि उन्हें astigmatism हो गया है। इस बीमारी में आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है और धुंधला दिखने लगता है। अपने एक्स हैंडल को लेते हुए उन्होंने बताया कि ज्यादा धुंधला दिखने की वजह परेशानी हो रही थी। खैर डॉक्टर के इलाज के बाद कॉन्टैक्ट पहनना शुरू किया और अब तीन गुना बैहतर दिख रहा है।


Eiffel Tower से शुरु हुआ फ्रांस में UPI का सफर, भारतीयों को होंगे ये फायदे

पुरानी वीडियो किया शेयर

पोस्ट के साथ मिस्टरबीस्ट ने सालभर के सोशल वर्क का वीडियो लिंक भी शेयर किया और मजाक में कहा, "मुझे इस वीडियो में अपनी मदद करनी चाहिए थी।" ये वीडियो जनवरी 2023 में शेयर किया गया था और अब तक इसे YouTube पर लगभग 170 मिलियन बार देखा जा चुका है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 03, 2024 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।