केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से दिल्ली वापस लौटने के बाद इसका ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhanmantri Suryoday Yojana)' शुरू करेगी। बता दें कि सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे (12 बजकर 29 मिनट) रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
