Bharat Mandapam: पीएम मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, 123 एकड़ में फैला है 'भारत मंडपम', जानें बड़ी बातें

ITPO Complex in Pragati Maidan: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बने इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) राष्‍ट्र को समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी ने नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन बुधवार शाम को किया। ITPO कॉम्प्लेक्स सेंटर का नाम 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' रखा गया है। ITPO में G-20 नेताओं की बैठक होगी

अपडेटेड Jul 26, 2023 पर 7:39 PM
Story continues below Advertisement
ITPO Complex in Pragati Maidan: इसमें सम्‍मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्‍फीथियेटर सहित कई अत्‍याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं

ITPO Complex in Pragati Maidan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बने इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) राष्‍ट्र को समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी ने नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन बुधवार शाम को किया। ITPO कॉम्प्लेक्स सेंटर का नाम 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' रखा गया है। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। ITPO में G-20 नेताओं की बैठक होगी। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ITPO परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।

इस दौरान पीएम मोदी ने IECC कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिकारियों के मुताबिक, यह परिसर देश में इंटरनेशनल बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित है।

123 एकड़ में फैसला है कॉम्पलेक्स


इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। लगभग 123 एकड़ जमीन में तैयार यह परिसर देश के सबसे बडे बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसे प्रगति मैदान परिसर के रूप में भी जाना जाएगा।

शाम को करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम 6:30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह भारत की अध्यक्षता में हो रही G-20 बैठकों पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद शाम करीब 7:05 बजे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी होगा। आयोजनों के लिए उपलब्‍ध स्‍थान के मामले में यह परिसर विश्‍व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्‍मेलन केंद्रों में से एक है।

सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा है IECC कॉम्प्लेक्स

इसमें सम्‍मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्‍फीथियेटर सहित कई अत्‍याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इस सम्‍मेलन केंद्र को प्रगति मैदान परिसर के केंद्रीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है। इस परिसर में बहुउद्देश्‍यीय हॉल और प्‍लेनरी हॉल की संयुक्‍त क्षमता 7,000 लोगों की है, जो ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक है। इसके शानदार एम्‍फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के ITPO के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय IECC (Integrated Exhibition-cum-Convention Centre) स्थापित करने पर सहमति जताई थी। मंत्रालय ने कहा कि प्रगति मैदान का पुनर्विकास दो चरणों में किया गया।

ये भी पढ़ें- बृज भूषण और उनका बेटा WFI चुनाव की मतदाता सूची से बाहर, लेकिन दामाद को मिली जगह

123 एकड़ में फैला है MICE डेस्टिनेशन

123 एकड़ क्षेत्रफल वाला परिसर सबसे बड़े MICE (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) डेस्टिनेशन में शामिल होगा। मंत्रालय ने कहा कि बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी (MICE) के उभरते बाजार के लिए देश में ऐसे निवेश की जरूरत है। ITPO वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है। यह प्रगति मैदान में प्रदर्शनी केंद्र संचालित करती है और IECC का विकास कर रहा है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 26, 2023 2:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।