ITPO Complex in Pragati Maidan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बने इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी ने नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन बुधवार शाम को किया। ITPO कॉम्प्लेक्स सेंटर का नाम 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' रखा गया है। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। ITPO में G-20 नेताओं की बैठक होगी। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ITPO परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।