Get App

Bharat Mandapam: पीएम मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, 123 एकड़ में फैला है 'भारत मंडपम', जानें बड़ी बातें

ITPO Complex in Pragati Maidan: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बने इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) राष्‍ट्र को समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी ने नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन बुधवार शाम को किया। ITPO कॉम्प्लेक्स सेंटर का नाम 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' रखा गया है। ITPO में G-20 नेताओं की बैठक होगी

Akhileshअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 7:39 PM
Bharat Mandapam: पीएम मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, 123 एकड़ में फैला है 'भारत मंडपम', जानें बड़ी बातें
ITPO Complex in Pragati Maidan: इसमें सम्‍मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्‍फीथियेटर सहित कई अत्‍याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं

ITPO Complex in Pragati Maidan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बने इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) राष्‍ट्र को समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी ने नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन बुधवार शाम को किया। ITPO कॉम्प्लेक्स सेंटर का नाम 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' रखा गया है। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। ITPO में G-20 नेताओं की बैठक होगी। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ITPO परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।

इस दौरान पीएम मोदी ने IECC कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिकारियों के मुताबिक, यह परिसर देश में इंटरनेशनल बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित है।

123 एकड़ में फैसला है कॉम्पलेक्स

इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। लगभग 123 एकड़ जमीन में तैयार यह परिसर देश के सबसे बडे बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसे प्रगति मैदान परिसर के रूप में भी जाना जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें