Prayagraj Accident: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात बोलेरो कार और बस में आमने-सामने टक्‍कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 19 लोग घायल हो गए। बोलेरो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज आ रही थी

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
Prayagraj Road Accident: बोलेरो और बस की टक्कर में बोलेरो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। देश और दुनिया भर से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। जिनकी उम्र 25 से 45 के बीच बताई जा रही है। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

UP बस्ती में भी बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत


यूपी के बस्ती जिले से भी बड़े हादसे की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से एक कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में टेंट का सामान लदा हुआ था. सामने से आ रही कार से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसा बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान हर्रैया मार्ग पर बेनीपुर तिराहे पर हुआ। हादसे के बाद बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कार में फंसे शव को पुलिस ने काटकर निकाला है। हादसे की सूचना के बाद एसपी अभिनंदन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे

बता दें कि महाकुंभ का शनिवार को 34वां दिन है। आज भीड़ ज्यादा उमड़ी है। शहर के रास्ते जाम हैं। रविवार को भी भारी भीड़ रहेगी। 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैं। आज करीब 15,000 सफाई कर्मचारियों की ओर से एक साथ घाटों की सफाई का अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। इससे पहले साल 2019 में लगे कुंभ के दौरान 10,000 सफाई कर्मियों ने सफाई की थी।

महाकुंभ से भर गया यूपी का खजाना! CM योगी ने बताई, कितनी हुई कमाई और कितना हुआ खर्चा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2025 8:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।