प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इंडिया और अमेरिका के बीच व्यापार 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद यह ऐलान किया। दोनों नेताओं के बीच व्यापार सहित कई मसलों पर व्यापक बातचीत हुई। उसके बाद पीएम मोदी और ट्रंप ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इंडिया और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार अभी 150 अरब डॉलर से कम है। इसलिए अगर 5 साल में यह 500 अरब डॉलर तक पहुंच जाता है तो इसका मतलब है कि इंडियन कंपनियों को अपना एक्सपोर्ट बढ़ाने का बड़ा मौका मिलेगा।