प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 मार्च को बिहार में होंगे। वह बेगूसराय से 1.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इनमें से 29,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बिहार के लिए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है। बेगूसराय से लॉन्च होने वाले प्रोजेक्ट तेल, गैस, फर्टिलाइजर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के वाले से कहा गया है कि शिलान्यास समारोह के साथ शुरू किए जाने वाले या उद्घाटन वाले इन प्रोजेक्ट में से 39 प्रोजेक्ट तेल और गैस क्षेत्र से जुड़े हैं। 10 प्रोजेक्ट रेलवे के हैं। इस दौरान 6 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी। लॉन्च होने वाले रेल प्रोजेक्ट ज्यादातर उत्तरी बिहार पर फोकस्ड होंगे।
पीएम मोदी नए सिरे से स्थापित बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जो न केवल यूरिया के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। इस प्लांट की क्षमता 12.7 लाख MTPA यूरिया प्रोड्यूस करने की होगी।
पेट्रोलियम सेक्टर को 1,49,823 करोड़ के प्रोजेक्ट
पेट्रोलियम सेक्टर में PM नरेंद्र मोदी 1,49,823 करोड़ रुपये के 39 प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। वह 89,000 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर वाले 29 प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और 60000 करोड़ रुपये के 10 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी राष्ट्र को केजी बेसिन से 7 जनवरी को उत्पादित 'पहला तेल' समर्पित करेंगे और ONGC कृष्णा गोदावरी डीप वॉटर प्रोजेक्ट से कर्नाटक के मंगलौर के लिए पहले क्रूड ऑयल टैंकर स्वर्ण सिंधू को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में लाखों करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं।
तमिलनाडु में 17300 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च
पीएम मोदी ने 28 फरवरी को तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। इस वेसल को इसे ग्रीन नौका इनिशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।