RAC in Indian Railways: क्या आपकी टिकट भी है RAC? जानें आपको ट्रेन में सीट मिलेगी या नहीं

RAC on Indian Railway/IRCTC: RAC का स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिलती

अपडेटेड May 06, 2022 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होता है।

RAC on Indian Railway/IRCTC: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अहम खबर है। आपने भी ट्रेन टिकट बुक कराई है और आपका स्टेटस RAC दिखा रहा है। जान लीजिए की RAC में आपको ट्रेन टिकट पर सीट मिलेगी या नहीं। आप भी सोच रहे होंगे कि आरएसी (RAC Ticket) का क्या मतलब होता है और किन लोगों की ट्रेन टिकट पर RAC लिखा होता है। आप भी सोचते होंगे कि RAC होने पर ट्रेन की सीट मिलती है या नहीं। आइए जानते हैं इनसे जुड़े सभी सवालों के जवाब..

RAC क्या मतलब होता है..

RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होता है। इसका मतलब होता है कि अगर किसी का टिकट कैंसिल हुई, तो आपको सीट मिलेगी। अगर आपकी टिकट RAC हो तो तब एक सीट पर 2 यात्री यात्रा कर सकते हैं। RAC का स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिलती। अगर 2 लोगों को एक सीट मिलने पर अगर कोई एक व्यक्ति भी अपना रिजर्वेशन टिकट कैंसिल करता है तो दूसरे यात्री को पूरी सीट मिल जाएगी।


वेटिंग का क्या है मतलब

आपको बता दें कि सिर्फ RAC होने पर सिर्फ सीट मिलती है। ट्रेन टिकट वेटिंग में होने पर आप रिजर्व्ड डिब्बे में नहीं बैठ सकते। ऐसे में आपको ट्रेन में सफर करने के लिए जनरल डिब्बे में जाना होगा।

स्लीपर क्लास में RAC Seat का क्या होता है मतलब

स्लीपर क्लास में सभी कोच में अब सिर्फ साइड लोअर सीट मिलती है। इसकी 7 सीटें RAC के लिए रिजर्व की गई हैं। इस पर सिर्फ 14 यात्री सफर कर सकते हैं। लोअर साइड पर 2 सीटों पर 2 लोग बैठ सकते हैं। अगर इसमें से किसी का रिजर्वेशन कैंसिल होता है तो उन दोनों सीटों को मिलाकर स्लीपर सीट यानी सोने की जगह एक व्यक्ति को मिल जाएगी। वरना, दो लोग होने पर आप उस पर बैठ तो सकते हैं लेकिन लेट नहीं पाएंगे।

Share Market Live Update: सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 16400 के आसपास, लाल निशान में सभी सेक्टर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 06, 2022 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।